Share Market Closing : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex ने मारी 690 अंक की छलांग, निवेशकों को 5.21 लाख करोड़ का फायदा
January 24, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट पर बंद होने के बाद आज शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 689.76 प्वाइंट यानी (0.98%) की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 215.15 प्वाइंट यानी (1.01%) बढ़त के साथ 21453.95 अंकों पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 5 ही रेड जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, पावरग्रिड और एचसीएल में रही। वहीं दूसरी तरफ आज ICICI Bank, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट में सबसे अधिक गिरावट रही।
बुधवार के कारोबारी सत्र में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, टॉप लूजर स्टॉक में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ हैं।
निवेशकों की 5.21 लाख करोड़ रुपए की हुई कमाई
बाजार में तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 23 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 365.98 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 24 जनवरी 2024 को यह उछलकर 371.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 5.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।
RELATED POSTS
View all