नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। लगतार दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में फिर रौनक लौटी है। दरअसल कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 149.98 अंक यानी (0.20%) की उछाल के साथ 76,606.57 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 58.70 अंक यानी (0.25%) की तेजी के साथ 23,323.55 अंकों पर बंद हुआ है।
इन शेयरों में रही उछाल और गिरावट
सेंसेक्स में पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 2.53 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एनटीपीसी (NTPC) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.99% से लेकर 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वही महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), इंफोसिस (Infosys), टाइटन (Titan) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर क्रमश: 0.57% से लेकर 1.03% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों ने 2.32 लाख करोड़ रुपए कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 जून को बढ़कर 429.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 11 जून को 426.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।