नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर 66, 500 के करीब और निफ्टी 108 अंक की बढ़त के साथ 19,700 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 2.52 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है।
सबसे अधिक तेजी आईटी, यूटिलिटी, ऑटो, मेटल और पावर शेयरों में देखने को मिली। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Read More : Share Market Closing : दूसरे दिन फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के 73,000 करोड़ स्वाहा, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी के चलते BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 306.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 28 जुलाई को 304.16 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।