नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन यानी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) में 662.87 अंक यानी (0.83%) गिरकर 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ है। इधर NSE का 50 निफ्टी (Nifty) 218.60 पॉइंट्स यानी (0.90%) टूटकर 24,180.80 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर सबसे ज्यादा 18.56 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलऐंडटी, एनटीपीस, अदाणी पोर्ट, टाटा स्टील, मारुति, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। वहीं बाजार में गिरावट के बावजूद आईटीसी का शेयर 2.17 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
निवेशकों की संपत्ति में 6.36 लाख करोड़ घटे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 437.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 24 अक्टूबर को 443.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये घटा है।