नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। लगातार चार दिन की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 738.81 अंक यानी (0.91%) की गिरावट के साथ 80,604.65 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 269.95 अंक यानी (1.09%) टूटकर 24,530.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील 5 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील लगभग 5 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 4 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 7 प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये हो गया। उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद कंपनी का शेयर लगभग 2 प्रतिशत चढ़ गया। आई सेक्टर में सुधार का संकेत देते हुए कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को भी बढ़ाया है। इसके अलावा, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाभ में रहे।
निवेशकों के 8.07 लाख करोड़ रुपये डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 जुलाई को आज घटकर 446.25 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 18 जुलाई को 454.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 8.07 लाख करोड़ रुपये घटा है।