नई दिल्ली। SHARE MARKET CLOSING : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को मुनाफावसूली के चलते बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 930.88 अंक यानी (1.30%) की गिरावट के साथ 70,506.31 के स्तर पर आ गया। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 302.95 अंक यानी (1.41%) के गिरावट के साथ 21,150.15 के अंकों पर बंद हुआ है।
सभी 30 के 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 4.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक (HCL Tech), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 3.13% से लेकर 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
निवेशकों के 9.32 लाख करोड़ रुपए घटा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 दिसंबर को घटकर 349.79 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 दिसंबर को 359.11 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.32 लाख करोड़ रुपये घटा है।