Share Market Closing : शेयर बाजार में मचा कोहराम, निवेशकों की संपत्ति में 3.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, जानें बड़ी गिरावट की वजह

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 676.53 अंक यानी (1.02%) गिरकर 65,782.78 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 207 अंक यानी (1.05%) की गिरावट के साथ 19,526.55 पर बंद हुआ हैं।

दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,000 और निफ्टी 300 अंक नीचे जा लुढ़का। सेंसेक्स 66,000 के आंकड़े के नीचे जा फिसला। आज बाजार में बिकवाली हावी रही। इसका मुख्य कारन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया। अगले तीन सालों के लिए अमेरिका वित्तीय हालत में गिरावट की आशंका जताई गई हैं। (Share Market)

Read More : Share Market : फिर लौटी शेयर बाजार में हरियाली, Sensex 351 अंक की बढ़त के साथ बंद, निवेशकों की इतनी बढ़ गई संपत्ति

Share Market Closing : रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बीते 20 वर्षों में गर्वेनेंस के स्टैंडर्ड में गिरावट आई है जिसमें वित्तीय और डेट से जुड़े मामले भी शामिल हैं। फिच के इस फैसले के एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। फिच के रेटिंग घटाने का असर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा है।

निवेशकों को 3.38 लाख करोड़ रुपए की चपत

Share Market Closing : भारी बिकवाली से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ हैं। जिससे निवेशकों को भी बड़ा नुकसान हुआ हैं। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलिजेशन आज घटकर 303.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 1 अगस्त को 306.80 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये घटा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *