नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हरियाली छाई रही। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 354.21 प्वाइंट यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71731.42 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 82.10 प्वाइंट्स यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 21771.70 पर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों के इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। बैंक निफ्टी में आज गिरावट रही।
निवेशकों ने गंवाए 5200 करोड़ रुपये
बीएसई लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 382.77 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 5 फरवरी 2024 को यह लुढ़ककर 382.82 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज करीब 52 हजार करोड़ रुपये घटी है। मिडकैप शेयरों ने आज मार्केट को संभालने की कोशिश की जिसके चलते आज निवेशकों का घाटा सीमित हो सका।
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 8 ही आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एमएंडएम में रही। वहीं दूसरी तरफ आज बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक गिरावट रही।