Share Market Closing : शेयर बाजार का आज रहा ब्लैक फ्राइडे, Sensex 694 अंक गिरा, निवेशकों के 1.45 लाख करोड़ रुपए

Spread the love

 

मुंबई। Share Market Closing : शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारी नुक्सान भरा रहा। कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 694 अंक टूटकर 61,054 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी (Nifty) 188 अंक गिरकर 18,067 पर बंद हुआ। बाजार की बिकवाली में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे रहे। इसमें सबसे आगे HDFC ग्रुप स्टॉक्स हैं, जो 6% तक की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही शुरुआती कारोबार में कमजोर नजर आए। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी बाजारो में कमजोरी का रुख और HDFC के दोनों शेयरों में गिरावट है। निफ्टी में HDFC, HDFC Bank के शेयर 4-4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं, जबकि ICICI Bank का शेयर सवा फीसदी ऊपर है।

 

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 161 अंक गिराकर हुआ बंद, ये रहे आज ले टॉप गेनर्स

 

निवेशकों के डूबे 145,543 करोड़ रुपए

Share Market Closing : आज की गिरावट के वजह से शेयर मार्केट इंवेस्टर्स को करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले जब बीएसई बंद हुआ था तो उसका मार्केट कैप 2,75,20,795.19 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। आज जब बाजार बंद हुआ तो मार्केट कैप 2,73,75,251.56 करोड़ रुपये रह गया है। इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को 1,45,543.63 करोड़ रुपये रह गया है।


Spread the love