नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 492.75 अंक यानी 0.74% की तेजी के साथ 67,481.19 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 134.75 अंक या 0.67% बढ़कर 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ।
शुक्रवार के कारोबार में NTPC, ITC, L&T, Britannia Industries और Axis Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहे। वहीं Hero MotoCorp, HDFC Life, Wipro, M&M और Bajaj Auto निफ्टी का टॉप लूजर रहे।
इसमें आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक 3.28 फीसदी की तेजी रही। वहीं एनटीपीसी (NTPC), एक्सिस बैंक (Axis Bank), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर करीब 1.84% से लेकर 2.97% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर सबसे अधिक 1.58% टूटकर बंद हुआ। वहीं विप्रो (Wipro), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर करीब 0.29% से लेकर 1.34% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों ने कमाया 1.96 लाख करोड़ रुपये
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 दिसंबर को बढ़कर 337.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 30 नवंबर को 335.60 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.96 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
मल्टीबैगर शेयर
शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो एक्साइड इंडस्ट्रीज, पटेल इंजीनियरिंग, स्टोव क्राफ्ट, यूनी पार्ट्स इंडिया और देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी दर्ज की गई जबकि गति लिमिटेड, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कामधेनु लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल और ओम इंफ्रा के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई।
शुक्रवार को गौतम अडानी ग्रुप की नौ लिस्टेड कंपनियों में से चार के शेयर लाल निशान में कामकाज कर रहे थे। जबकि पांच शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे थे। अडानी विल्मर के शेयर में मामूली तेजी थी जबकि अडानी पावर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 440 रुपए पर कामकाज कर रहा था।
शेयर बाजार में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई कार्ड के शेयरों में तेजी थी जबकि मारुति सुजुकी, आईआरसीटीसी, पतंजलि फूड्स, मुथूट फाइनेंस और अशनिशा इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी।