नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 0.99 अंक या 0.043% बढ़कर 71,386.21 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 31.85 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 21,544.85 के स्तर पर बंद हुआ।
मंगलवार के कारोबार में लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 1.55% की तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.25% से लेकर 1.50 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईटीसी (ITC), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 0.57% से लेकर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों ने आज की कितनी कमाई?
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 जनवरी को बढ़कर 367.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 जनवरी को 366.40 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।