Share Market Crash : इजरायल-ईरान तनाव से शेयर बाजार में कोहराम, एकमात्र JSW स्टील के शेयर हरे निशान पर, निवेशकों के ₹9.61 लाख करोड़ स्वाहा

Spread the love

Share Market

नई दिल्ली। Share Market Crash : भारतीय शेयर बाजार में चौथे दिन काफी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मिडल ईस्ट कॉन्फ्लिक्ट के चलते भारतीय शेयर बाजार आज निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 1,769.19 अंक यानी (2.10%) की गिरावट के साथ 82,497.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 546.80 अंक यानी (2.12%) टूटकर 25,250.10 अंकों पर बंद हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि लगातार विदेशी फंड की निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, अदाणाी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। लाभ में रहने वाला एकमात्र शेयर जेएसडब्ल्यू स्टील है।

निवेशकों के ₹9.61 लाख करोड़ डूबे

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 465.25 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 अक्टूबर को 474.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.61 लाख करोड़ रुपये घटा है।

बाजार में आज गिरावट की वजह

इजरायल-ईरान तनाव

SEBI का F&O सर्कुलर

कच्चे तेल की कीमतों पर चिंता

FIIs की बिकवाली और चीन बढ़ाता टेंशन


Spread the love