Live Khabar 24x7

Share Market Crash : छुट्टी के बाद खराब मूड में शेयर बाजार, Sensex 796 अंक गिरा, निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान

September 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Crash : छुट्टी के बाद शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। आज बड़ी गिरावट के साथ दोनों ही इंडेक्स बंद हुए हैं। BSE के सेंसेक्स (Sensex) में 796.00 अंक यानी (1.18%) की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी प्रकार NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 231.90 अंक यानी (1.15%) की बढ़त के साथ 19,901.40 के स्तर पर बंद हुआ हैं।

सेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 6 शेयर हरे निशान में और 24 बड़ी गिरावट के साथ लाल में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.84% टूटकर 1565.50 रुपये पर बंद हुआ। रिलांयस के शेयरों में भी 2% से अधिक की गिरावट रही। निफ्टी50 भी औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 7 शेयर हरे तो 23 हुए लाल निशान पर बंद

Share Market Crash : सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से सिर्फ 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 2.45% की तेजी रही। इसके बाद एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (Sun Pharma), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.25% से लेकर 0.61% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर 3.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 1.45 फीसदी से लेकर 2.51 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपए बंद

Share Market Crash : बाजार में बड़ी बिकवाली आने से आज निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। एक दिन में निवेशकों को लाख करोड़ रुपये डूब गएं। दरअसल, 18 सितंबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.23 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, आज में बाजार में बड़ी गिरावट आने से लिस्टेड कंपनियों का पूंजीकरण घटकर 3.20 लाख करोड़ रह गया। इस तरह एक दिन में ​ही निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

 

RELATED POSTS

View all

view all