Share Market : शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 692 अंक टूटा, निवेशकों को भारी नुकशान…
January 25, 2024 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Share Market : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। टेक महिंद्रा के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी और इससे बाजार में नकारात्मक रुझान बना। शुरुआती दो घंटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 692.17 (0.97%) फिसलकर 70,338.65 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 191.66 (0.89%) अंक टूटकर 21,262.30 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
Read More : Stock Market : लाल निशान पर खुला बाजार, 150 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का…
सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंकों या 0.16% की गिरावट के साथ 70,947 अंकों पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर,निफ्टी 34 अंकों या 0.16% की कमजोरी के साथ 21,419 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ब्लूचिप कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर उम्मीद से कमतर तिमाही परिणामों के बाद 5.5% तक गिर गए। अन्य आईटी शेयरों में एचसीएलटेक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयर भी लाल निशान पर खुले।
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आपको बता दें कि आज गुरुवार को अडानी पावर Asahi India Glass, Equitas SFB, KFIN Tech, LT Foods, Vedant Fashions, Shakti Pumps, Sterlite Tech, Tata Technologies और TVS Holdings, ACC, AU Small Finance Bank, IEX, MGL, SBI Card, Shriram Finance, Syngene International, Vedanta, PNB, HPCL और Chola Investment समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।
RELATED POSTS
View all