Live Khabar 24x7

Share Market News : मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का शेयर बाजार, Sensex में 334 अंक की गिरावट

January 30, 2024 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market News : मोदी सरकार से अंतिम बजट से पहले बाजार में पॉजिटिविटी के बाद गिरावट आ गई है। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले, लेकिन कुछ देर बाद ही गिरावट का सिलसिला जारी हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 333.48 अंक यानी (0.46%) फीसदी लुढ़ककर 71,608.09 पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.40अंक यानी 0.27% फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21,679.20 पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान शेयर बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है। इससे पहले 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ 72,000 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी 38 अंक की तेजी के साथ 21,775 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में बढ़त और आठ में गिरावट देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1240 अंकों की उछाल के साथ 71,941 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 385 अंक की तेजी के साथ 21,737 के स्तर पर बंद हुआ था।

RELATED POSTS

View all

view all