Share Market News : शेयर बाजार में लौटी हरियाली, Sensex ने मारी 446 अंक की छलांग, छुट्टी के दिन में हुआ बदलाव,

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market News : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी लौटी है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 446.03 अंक यानी (0.71%) 63,416.03 पर बंद हुआ है। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 126.20 अंक यानी (0.68%) 18,817.40 पर बंद हुआ है।

वहीं शेयर बाजार में 28 जून को बकरीद (Bakrid) के मौके पर होने वाली छुट्टी की तारीख को बदलकर अब 29 जून कर दिया गया है। आरबीआई ने भी बकरीद की छुट्टी की तारीख को बदलकर 28 जून के बदले अब 29 जून कर दिया है। मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 हरे निशान पर बंद हुए।

आज के कारोबार मने सासबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रिएल्टी और मेटल शेयरों में देखने को मिली है। FMCG और ऑयल एंड गैस शेयरों वाले इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में तेजी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.38 फीसदी और 0.61 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

Read More : Share Market : निवेशकों की बल्ले-बल्ले! ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, जानें किन सेक्टर में करें निवेश

निवेशकों को 1.44 लाख करोड़ रुपये का फायदा

दूसरे दिन शेयर बाजार में उछाल के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाला दर्ज की गई है। बीएसई का मार्केट कैप (BSE Market Cap) बाजार बंद होने पर 292.11 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन (Trading Session) में 290.67 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 1.44 लाख करोड़ का उछाल देखने को मिला है। बहरहाल बुधवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे। पहले बाजार बुधवार को बंद था। लेकिन अब ईद की छुट्टी गुरुवार को होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *