Share Market News : शेयर बाजार में तेजी का हैट्रिक, Sensex 350 अंक चढ़ा, इन शेयरों ने भरा दम

Spread the love

मुंबई। Share Market News : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई है। यह तेजी लगातार बरकरार है। कारोबार के अंत में आज BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 63,142 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ। बाजार की तेजी में FMCG, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे।

आज 50 शेयर वाले निफ्टी में 4 फीसदी की तेजी के साथ ब्रिटानिया टॉप गेनर्स पर बना रहा। वहीं टॉप लूजर्स में 1 फीसदी की गिरावट के साथ कोटक बैंक मिला। इससे पहले मंगलवार को घरेलू मार्केट सपाट बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 62,792 पर बंद हुआ था।

वोडफोन-आइडिया के शेयरों में 9 प्रतिशत जबकि अदाणी पावर के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बुधवार को रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.54 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ

टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टूब्रो सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा नेस्ले इंडिया के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.97 फीसदी तक चढ़े।

टॉप लूजर्स

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। कोटक बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान कोटक बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.07 फीसदी तक गिर गए।

 


Spread the love