Share Market Opening Bell : गिरावट के साथ हुई शुरुआत, अब रिकवरी मोड में आया बाजार, बैंक शेयर में खरीदारी जारी

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Opening Bell : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। कारोबार के शुरू होते ही सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 163.08 (0.24%) अंक टूटकर 67,675.55 पर जबकि निफ्टी 33.00 (0.16%) अंक कमजोर होकर 20,159.35 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में इज माय ट्रिप के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी के लोवेस्ट स्तरों से 60 तो बैंक निफ्टी 100 अंक से अधिक का सुधार है। वहीं मिडकैप फ्लैट कारोबार कर रहा है। इधर लगातार चौथे दिन सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट के उछाल के साथ 13 साल के शिखर पर पहुंचा। PNB, यूको बैंक, केनरा बैंक और SBI में


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *