Share Market Opening : नए शिखर पर खुला बाजार, Sensex निकला 77,000 के पार, SBI, NTPC में सबसे ज्यादा तेजी

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Opening : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। यहां शुरूआती ट्रेडिंग सेशन में कारोबार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) आज उछाल के साथ 76,935.41 पर खुला और खुलते ही 77 हजार के स्तर को पार करते हुए 77,079.04 तक चला गया। सेंसेक्स लगातार चौथे दिन तेजी के साथ पहली बार 77,000 अंक के पार पहुंच गया।

हालांकि, उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में सेंसेक्स ज्यादा देर हरे निशान में टिक नहीं सका और लाल रंग में फिसल गया। सुबह दस बजे सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 लगभग सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में 23,411.90 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल तक चला गया। फिलहाल यह 68.80 यानी (0.30%) की उछाल के साथ 23,358.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share Market Opening : आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाइटन गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

एक कारोबारी दिन पहले यानी 7 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,23,49,447.63 करोड़ रुपये था। आज यानी 10 जून 2024 को मार्केट खुलते ही यह 3,78,05,925.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की संपत्ति में 3,09,202.69 करोड़ रुपये का उछाल आया है।

 


Spread the love