Share Market Opening : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, Sensex 1033 अंक पर कर रहा कारोबार, Nifty 19 हजार के करीब

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market Opening : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बाजार की शुरुआत में ही छलांग लगाते नजर आए। सेंसेक्स (Sensex) 1,026.31 अंकों की उछाल के साथ 63,996.31 पर। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) +310.20 अंक यानी (1.66%) मजबूत होकर 19,001.40 पर कारोबार कर रहा है।

Read More : Share Market : निवेशकों की बल्ले-बल्ले! ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, जानें किन सेक्टर में करें निवेश

आईपीओ को खरीदने का आज आखिरी है मौका

Share Market Opening : ईद (Bakrid) को लेकर शेयर बाजार की छुट्टियों में हुए बदलाव के कारण आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ तय समय से एक दिन पहले ही बंद हो जाएगा यानि कि आज IPO सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है। NSE ने अपने नए सर्कुलर में बताया है कि आइडियाफोर्ज आईपीओ की मेंबरशिप डेट 29 जून से बदलकर 28 जून कर दी गई है।

Share Market Opening : इस कंपनी में निवेश करने को लेकर निवेशकों में पहले दिन काफी क्रेज देखा गया था। आईपीओ खुलने के पहले ही दिन इसे 11 गुना नए सब्सक्राइबर मिले थे। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके लिए 22 शेयर का एक लॉट बनाया गया है, जिसे निवेशक 14,784 रुपये खर्च कर खरीद सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *