नई दिल्ली। Share Market में वीकली एक्सपायरी के दिन बढ़त दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 227.55 अंकों यानी 0.32 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 70.70 प्वाइंट्स यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21910.75 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 0.68 फीसदी मजबूत हुआ है।
एमएंडएम (M&M) 4 फीसदी चढ़ गया, जिससे सेंसेक्स में बढ़त हुई, इसका तीसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये हो गया। विप्रो, एनटीपीसी, एचसीएलटेक, इंफोसिस, टेक एम, टीसीएस और पावर ग्रिड सेंसेक्स और निफ्टी पर प्रॉफिट में रहे। दूसरी ओर, नेस्ले, एचयूएल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर रहे।
निवेशकों को हुआ 2.61 लाख करोड़ रुपए का फायदा
BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप एक दिन पहले 3,84,74,840.76 करोड़ रुपये था। आज यानी 15 फरवरी 2024 को यह बढ़कर 3,87,35,750.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 2,60,909.57 करोड़ रुपये बढ़ गई है।