मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की खराब शुरुआत हुई हैं। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़क गए। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 360 अंक के नुकसान के साथ 66,100 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 80 अंक गिरकर 19,715 अंक के पास था।
Read More : Share Market Closing : दो दिन के बढ़त के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, निवेशकों को हुआ 56 हजार करोड़ का फायदा, इन शेयरों में रही बढ़त
निफ्टी आइटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंस में गिरावट देखी गई। जबकि, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मिडकैप 100 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, इंफोसिस स्टॉक 3 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा था, जबकि एंजेल वन 4 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहा था।