नई दिल्ली। Share Market : हरे निशान पर लगातार पांचवे दिन ट्रेडिंग सेशन बंद होने से निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में तेजी के बाद एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मंगलवार को विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) के आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, आईटीसी, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
दूसरी तरफ, एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स समेत 13 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए।
सोमवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 281.52 अंक यानी 0.39% की तेजी के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 81.55 अंक या 0.37% फीसदी की बढ़त के साथ 22,122.25 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को हुआ 2.11 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज को बढ़कर 391.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 16 फरवरी को 389.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।