नई दिल्ली। Share Market : भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बाजार में तेजी लौटी है। कारोबारी गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगने से पिछले ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई थी। आज के कारोबार की शुरुआत ग्रीन ओपनिंग के साथ हुई है। BSE का सेंसेक्स (Sensex) 484.18 अंक यानी (0.63%) की उछाल के साथ 77,639.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 174.90 अंक यानी (0.75%) की 23,524.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट की मजबूती के कारण देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से 24 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, केवल अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी समूह के शेयर शुक्रवार को भी दबाव में रहे, जो 8% तक गिरकर खुले।