नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में जीत से शेयर बाजार आज झूमा है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 901.50 अंक यानी (1.13%) की उछाल के साथ 80,378.13 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 273.05 अंक यानी (1.13%) की तेजी के साथ 24,486.35 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई।
निवेशकों ने ₹7.91 लाख करोड़ कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 452.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 5 नवंबर को 444.88 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।