Share Market : दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 836 अंक की गिरावट, निवेशकों को 4.13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Spread the love

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market : शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दो दिन तक बाजार में दर्ज हुई बढ़त पर आज ब्रेक लग गया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत से बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बाजार के हाई जाने के बाद गुरुवार को तेजी पर रोक लग गया। वहीं निवेशकों को भी 4.13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 836.34 अंक यानी (1.04%) की गिरावट के साथ 79,541.79 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 284.70 अंक यानी (1.16%) टूटकर 24,199.35 अंकों पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

गुरुवार के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं अन्य शेयरों में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

Read More : Share Market : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex में 942 अंक टूटा, निवेशकों के ₹4.10 लाख करोड़ स्वाहा

निफ्टी-50 (Nifty-50) की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील को छोड़कर इंडेक्स के अन्य सभी शेयर लाल रंग में बंद हुए। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी 50 में शीर्ष पर रहे।

निवेशकों को 4.13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 6 नवंबर को 4,52,58,633.53 करोड़ रुपये था। जो आज यानी 7 नवंबर 2024 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह 4,48,45,460.30 करोड़ रुपये पर आ गया। निवेशकों की पूंजी 4,13,173.23 करोड़ रुपये घट गई है।


Spread the love