Share Market : आज फिर हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल
September 29, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Share Market : सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ की। वहीं निफ्टी करीब 50 अंक मजबूत होकर 19,575 अंक के पास था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक
सेंसेक्स चार्ट के अनुसार एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सन फार्मा, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इंफोसिस, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक के शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
कल आई थी जबरदस्त गिरावट
इससे पहले गुरुवार को घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। बीएसई का सेंसेक्स 610.37 अंक यानी 0.92 फीसदी के नुकसान के साथ 65,508.32 अंक पर आ गया था। वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 20 हजार अंक से नीचे आ गया था। बुधवार को बाजार की लगातार 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा था आजर बाजार मामूली तेजी में रहे थे।
RELATED POSTS
View all