Live Khabar 24x7

Share Market Today : तीसरे दिन मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 33 अंक की उछाल, ये रहे आज के टॉप लूजर्स

November 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली : Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार फिर सपाट बंद हुआ हैं। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 33.21 अंक यानी (0.051%) की बढ़त के साथ 64,975.61 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 36.80 अंक यानी (0.19%) चढ़कर 19,443.50 अंकों पर बंद हुआ हैं।

निफ्टी मिडकैप में एक फीसदी की तेजी आई जबकि निफ्टी बैंक में करीब 0.19 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में भी 0.25 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बुधवार को 23 अंक की तेजी पर 64965 के लेवल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की लिस्ट में बीपीसीएल, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट और सिप्ला के शेयर रहे जबकि शेयर बाजार के टॉप लूजर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर रहे।

पतंजलि फूड्स के शेयर एक फ़ीसदी की तेजी पर बंद हुए जबकि मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, अशनिशा इंडस्ट्रीज और गरबारे टेक्निकल फाइबर के शेयरों में भी तेजी आई। एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, गार्डन रीच शिप बिल्डर, आईआरसीटीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, मुथूट फाइनेंस जैसे शेयरों में बुधवार को कमजोरी दर्ज की गई।

RELATED POSTS

View all

view all