नई दिल्ली। Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में हरियाली छाई रही। आज लगातार दूसरे दिन कारोबार हरे निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 306.55 अंक यानी (0.47%) की बढ़त के साथ 65,982.48 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 89.75 अंक यानी (0.46%) चढ़कर 19,765.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
इसमें भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में सबसे अधिक 2.93 फीसदी की तेजी रही। वहीं एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर करीब 1.88% से लेकर 2.82% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) सबसे अधिक 1.43% टूटकर बंद हुआ। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), आईटीसी (ITC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर करीब 046% से लेकर 1.28% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों ने कमाए करोड़ो रुपए
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 327.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 15 नवंबर को 325.40 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।