नई दिल्ली। Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शुरूआती गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 11 बजे के बाद सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। जहां BSE का सेंसेक्स (Sensex) 538.28 (0.68%) की उछाल 80,024.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 166.45 अंक यानी (0.69%) की तेजी के साथ 24,314.65 अंकों पर पहुंच गया है।
विदेशी फंडों की निरंतर निकासी, निराशाजनक तिमाही आय और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि इक्विटी बाजार में अस्थिरता जारी रहने की आशंका है। इससे निकट अवधि में गिरावट का माहौल बना रहा सकता है।
एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक भी पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, मारुति और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ में रहीं।