नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 14.54 अंक यानी 0.022 फीसदी गिरकर 66,023.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.30 अंक यानी 0.0015% फीसदी नीचे आकर 19,674.55 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की उछाल से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है।
सोमवार के कारोबार की बात करें तो सबसे अधिक तेजी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ आईटी, टेक और कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट रही।
सेंसेक्स की इन शेयर्स में रही गिरावट और उछाल
सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से सिर्फ 13 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 4.45% की तेजी रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) एशियन पेंट्स (Asian Paints) अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.92% से लेकर 1.97% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
अन्य गिरावट वाले 17 शेयर जिसमें इंफोसिस (Infosys) का शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) विप्रो (Wipro) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में 0.67 फीसदी से लेकर 1.11 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
निवेशकों को बड़ा फायदा
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 317.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 सितंबर को 317.77 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ में करीब 22 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।