नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड बढ़त कर रहा बाजार को लेकर जहां नए रिकॉर्ड के अनुमान थे, वहीं एक्सपर्ट्स अनुसार जल्द ही बिकवाली देखने को मिल सकती है। आज बाजार में भारी बिकवाली रही, जिसमें इंफोसिस समेत पूरी आईटी स्टोक्स शामिल रहे हैं।
Share Market Update : कारोबार के अंत में BSE के सेंसेक्स (Sensex) 887.64 अंक यानी 1.31% गिरकर 66,684.26 पर बंद हुआ है। NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) भी 234.15 अंक यानी (1.17%) टूटकर 19,745.00 पर बंद हुआ। बाजार में बिकवाली की बड़ी वजह इंफोसिस समेत पूरी IT स्टॉक्स में तेज बिकवाली रही। इंफोसिस 8% नीचे बंद हुआ है. शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ।
Read More : Share Market Update : अंतिम दिन निवेशक को लगा तगड़ा झटका, लाल निशान पर बंद हुए Sensex और Nifty, 2.8 लाख करोड़ का नुकसान
IT Stocks में तेज गिरावट
Share Market Update : सबसे अधिक गिरावट आईटी और टेक शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा FMCG, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिला। NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 4% नीचे बंद हुआ। FMCG इंडेक्स भी 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। निफ्टी में टॉप लूजर इंफोसिस का शेयर है, जो 7.7% टूट गया। HUL का शेयर भी 3.6% नीचे बंद हुआ है।
निवेशकों को तगड़ा झटका
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 जुलाई को घटकर 302.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 20 जुलाई को 304.04 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।