नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 405.53 अंक या 0.62% बढ़कर 65,631.57 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार NSE 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 109.65 अंक या 0.56% की तेजी के साथ 19,545.75 के स्तर पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट
सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से 24 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 2.06% की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाइटन (Titan), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 1.22% से लेकर 1.65% तक की तेजी के साथ बंद हुए।’
वहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा नेस्ले इंडिया (Nestle India), एनटीपीसी (NTPC), एचसीएल टेक (HCL Tech) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 0.08 फीसदी से लेकर 0.46 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
निवेशकों को बड़ा फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 317.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 4 अक्टूबर को 316.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।