नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 208 अंक टूटकर 61,773 पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 62,15 का हाई बनाया था. इसी तरह निफ्टी भी 62 अंक फिसलकर 18285 पर बंद हुआ. बाजार पर मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स ने दबाव बनाया.
निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब सवा फीसदी गिरकर बंद हुआ. लगातार 2 दिनों से इन सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. इसी तरह बैंकिंग इंडेक्स भी करीब आधे फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
निफ्टी में टाटा मोटर्स, HDFC Bank, ICICI Bank के शेयर टॉप लूजर रहे. जबकि सन फार्मा, डॉ रेड्डीज के शेयर मजबूती के साथ टॉप गेनर रहे. कल BSE सेंसेक्स 18 अंक ऊपर 61,981 पर और निफ्टी भी 19 अंक चढ़कर 18,333 पर बंद हुए थे.
32 हजार करोड़ का नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 मई को गिरकर 279.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 23 मई को 279.78 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 32 हजार करोड़ रुपये घटा है. या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 32 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है.