Share Market Update : चौथे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी ने पहली बार लगाई 19500 के पर छलांग, Sensex भी 339 अंक ऊपर

Spread the love

मुंबई। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन फिर बाजार अपने ट्रैक पार खाली लौटा नहीं बल्कि नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है। कारोबार के अंत में आज BSE का सेंसेक्स (Sensex) 339 अंक की उन्चाल के साथ 65785 पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी 19,497 पर थमा।

Sensex पहली बार 65,832 और Nifty 19,512 तक पहुंचे, जोकि इंडेक्स का रिकॉर्ड लेवल भी है। तेजी की आज प्रमुख नजर आने वाले ऑटो और रियल एस्टेट के शेयर रहे। NSE पर रियल्टी इंडेक्स सवा 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ. निफ्टी में M&M का शेयर 5% तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि आयशर मोटर आज भी 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

Share Market Update : वीकली एक्स्पाइयरी के कारोबार में M&M, Apollo Hospitals, Power Grid Corporation, Reliance Industries और Tata Motors निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे। वहीं Eicher Motors, HDFC Life Insurance, Maruti Suzuki, HCL Technologies और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

Share Market Update : बाजार में तेजी की 5 वजह

महंगाई कम होने के कारण बाजार को सपोर्ट मिला है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण।
डॉलर के मुकाबले रुपए मजबूत हुआ है इससे बाजार को सपोर्ट मिला है।
विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं।
भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *