Share Market Update : तीसरे दिन हरे निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex ने 178 अंक की लगाई छलांग, ये शेयर रहे टॉप गेनर्स
May 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Share Market Update : शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 178 अंक बढ़कर 61,940 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.15 अंक यानी कि 0.27% की मामूली बढ़त के साथ 18,315.10 के स्तर पर बंद हुआ।
आज ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 2.8% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि UPL का शेयर 2% गिरकर इंडेक्स में टॉप लूजर रहा।
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
IndusInd Bank +2.80%
HDFC Life +2%
Power Grid +1.75%
BPCL +1.50%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
UPL Ltd -2.20%
Dr Reddy -1.40%
Hindalco -1%
Infosys -0.64%
RELATED POSTS
View all