Share Market Update : दो दिन की गिरावट भूलकर आगे बढ़ा बाजार, निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी, ये देखें टॉप लूजर्स

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई हैं। गुरुवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 489.57 अंक यानी (0.77%) के बढ़त के साथ 64,080.90 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 144.10 अंक या 0.76% बढ़कर 19,133.25 के स्तर पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 2 फीसदी की तेजी रही। वहीं टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), सन फार्मा (Sun Pharma) और इंफोसिस (Infosys) के शेयर करीब 1.40% से लेकर 1.67% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं टेक मंहिद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 0.59 फीसदी की गिरावट रही। वहीं बजाज फाइनेंस का शेयर 0.10 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। Britannia Industries, Hindalco Industries, IndusInd Bank, Apollo Hospitals और UPL निफ्टी का टॉप गेनर रहे। वहीं Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Bajaj Auto, HDFC Life और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

निवेशकों की जमकर हुई कमाई

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 313.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 1 नवंबर को 310.22 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 3.22 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *