Sharon Raj murder case: प्यार में धोखा दिया, टॉनिक में जहर मिलाया, अब फांसी का तोहफा पाया!
January 20, 2025 | by Nitesh Sharma
Sharon Raj murder case: केरल की नेय्याट्टिनकारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज की हत्या करने के मामले में 24 वर्षीय ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी की उम्र पर विचार करना उचित नहीं है। ग्रीष्मा पर आरोप था कि उसने आयुर्वेदिक टॉनिक में जहर मिलाकर शेरोन राज को मौत के घाट उतार दिया। मामले में दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने ग्रीष्मा पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। शुक्रवार (17 जनवरी) को उसे हत्या का दोषी ठहराया गया था, लेकिन सजा सोमवार (20 जनवरी) को सुनाई गई।
अदालत ने ग्रीष्मा की सजा में नरमी के अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों, पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास न होने, और माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला दिया था। मामले के तीसरे आरोपी और ग्रीष्मा के रिश्तेदार निर्मल कुमारन नायर को हत्या में सहयोग और सबूत नष्ट करने के लिए तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। हालांकि, उसकी मां सिंधु को अदालत ने बरी कर दिया। अदालत ने अपने 586 पेज के फैसले में इस मामले को “दुर्लभतम” करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा ही उपयुक्त है।
RELATED POSTS
View all
