नमाज पढ़ने सड़क पर बिछाई चादर, जब व्यवस्था सुधारने पुलिस ने लिया एक्शन, तो मच गया बवाल, देखें Video
March 8, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर बड़ा बवाल हुआ हैं। उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला थाने के अंतर्गत सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ अभद्र व्यहार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नमाजियों के साथ एक पुलिस वाले ने दौरान बदसलूकी की। नाराज लोगों ने इंद्रलोक थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और संबंधित पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।
Read More : Kisan Andolan : शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच बवाल, फिर दागे गए आंसू गैस के गोले, जवाब में किसानों ने किया पथराव
पूरे घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इंद्रलोक में विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास की रेड लाइट की सड़कों को जाम भी कर दिया।
उत्तरी जिले के डीसीपी नोज कुमार मीणा ने बताया कि इंद्रलोक में हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गयी है।
A Delhi Police Official is seen kicking Muslims offering prayers. This is an extreme action of hate by the police official without cause. #DelhiPolice pic.twitter.com/vB730FZ1P7
— Watch the State (@watchthestate) March 8, 2024
RELATED POSTS
View all