Shikhar Dhawan Retirement : क्रिकेट के मैदान में अब नहीं दिखेंगे गब्बर, अचानक किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया के जरिए कही दिल छू बात

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय क्रिकेट के पूर्व ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वे इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी इंटरेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला। उन्होंने 2010 में डेब्यू किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर शानदार रहा। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरेशनल मुकाबले खेले।

Read More : Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सात राज्यों के अधिकारियों की लेंगे बड़ी बैठक, नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करने के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हुआ हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरा हमेशा से एक ही लक्ष्य था कि भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी जिनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट को सीखा।

उन्होंने आगे कहा कि, मेरी टीम जिसके साथ मैंने सालों खेला जहां मुझे मेरा एक परिवार मिला और आप लोगों का साथ और प्यार मिला। कहते हैं कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मैं जब अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मुझे इस बात का सुकून है कि मैं अपने देश के लिए काफी खेला। मैं इस मौके पर बीसीसीआई और डीडीसीए का धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।

 


Spread the love