गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 शिक्षकों को कलेक्टर ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जवाब मांगा है। दरअसल शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन ये सभी बिना किसी सूचना के ही ट्रेनिंग से गायब हो गये। जिसके बाद सभी से जवाब मांगा गया है।
जिन शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है, उनमें सहायक शिक्षक मुरारी सिंह ओडरी, उच्च वर्ग शिक्षक गोकुल प्रसाद सावरे, यूडीटी अतुल कुमार गुप्ता, नारायण सिंह पोर्ते व्याख्याता, जोहन सिंह मरावी प्रधान पाठक, रामरतन कैवर्त शिक्षक, मालिक राम टंडन व्याख्याता, मनमोहन सिंह पैकरा, सहायक शिक्षक, चंद्रनिकेश पैकरा सहायक शिक्षक और आलोक शुक्ला प्रयोगशाला सहायक शिक्षक शामिल हैं।