Show Cause Notice : निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षक, DEO ने नोटिस किया जारी

Spread the love

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़। Show Cause Notice : जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. वर्षा बंसल ने स्कूलों का निरीशकं किया। इस दौरान नदारद रहे तीन शिक्षकों को DEO ने नोटिस जारी किया है। मल्दा ब और बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत बेंगची का आकस्मिक निरीक्षण किया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल से एस पी सिदार, एल पी पटेल तथा माध्यमिक शाला बेंगची से युधिष्ठिर नायक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

वहीं मल्दा ब में औचक निरीक्षण किया जहां प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के सभी शिक्षक समयानुसार उपस्थित मिले। डीईओ वर्षा ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई, शौचालय का नियमित उपयोग के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय कक्षों का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पठन पाठन संबधित गतिविधियों से भी रूबरू हुए।

इसी बीच DEO ने 6 अगस्त को होने वाली शिक्षक पालक बैठक की तैयारियों के संबंध भी जानकारी लेते हुए कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ मे निर्देश दिए। डीईओ वर्षा बंसल ने सभी शिक्षकों को शालेय समय पर विद्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित किए।


Spread the love