Shubhman Gill Dengue Positive : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अच्छे फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल डेंगू पॉजिटव
October 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Shubhman Gill Dengue Positive : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड टीम के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है. इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के लिए एशिया कप में ओपनिंग करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम अपने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्टेलिया के साथ बिना शुभमन गिल के खेल सकती है.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chennai MA Chidambaram Stadium) में गुरुवार को टीम इंडिया के नेट सेशन में स्टार ओपनर शुभमन गिल शामिल नहीं हुए थे. डेंगू टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद से ही उनका इलाज चल रहा है. जानकारों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारतीय टीम प्रबंधन शुभमन गिल पर नजर बनाए हुए है. शुक्रवार यानी आज एक और दौर के टेस्ट के बाद फैसला होगा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपना और टीम इंडिया का पहला मैच खेलने उतरेंगे या नहीं.
अगर शुभमन गिल डेंगू से उबरने में विफल रहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में इशान किशन, केएल राहुल या कप्तान रोहित शर्मा मैदान में आ सकते हैं. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेइंग XI में न होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि फिलहाल वह फार्म में चल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
RELATED POSTS
View all