गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर धरने पर बैठे SI परीक्षा के अभ्यर्थी, रिजल्ट जारी करने की कर रहे मांग
August 28, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा के राजधानी रायपुर स्थित बंगले के बाहर में एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं। बता दे कि सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती लेकर बैठे हुए हैं। इन तख्ती पर इन्होंने लिखा है, “जल्द रिजल्ट घोषित करें या इच्छा मृत्यु दें।”

वहीं प्रदर्शकारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गृहमंत्री के बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही अतिरिक्त बल बुलाया गया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को आधे घंटे का समय दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी गृहमंत्री के बंगले के अंदर पहुंच गए। ये सभी अभ्यार्थी उनसे मुलाकात की जिद कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और उनके साथ कुछ बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अभी अपने बंगले में नहीं हैं।
बता दे कि साल 2018 में छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती परीक्षा की वैकेंसी भाजपा शासन काल में निकाली गई थी। इसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गई। 5 साल बीत गए। एक बार फिर भाजपा सरकार आ गई। हालांकि एसआई रिजल्ट की घोषणा अब तक नहीं हुई। साल 2023 में ये परीक्षा हुई है। 8 माह बीत जाने के बाद भी रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई है।
RELATED POSTS
View all