रायपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान अपना सामूहिक मुंडन करवाया। अभ्यर्थी राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब पहुंचे और मुंडन करवाया। अभ्यर्थियों का कहना है कि, तारीख नहीं मिलने पर युवतियां भी अपना मुंडन करवाएंगी।
Read More : Share Market Closing : चौथे दिन शेयर बाजार में बंपर उछाल, Sensex ने 1440 अंकों की लगाई छलांग, निवेशकों को मिला धुआंधार रिटर्न
प्रदर्शन के दौरान 15 अभ्यर्थियों ने सामूहिक मुंडन करवाया। वही महिला कैंडिडेट ने भी अपने बाल कटवाए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर रिजल्ट जारी नही हुआ तो वे भी मुंडन करवाएगी। बता दे कि साल 2018 में SI भर्ती परीक्षा शुरू हुई थी। लेकिन 6 साल बाद भी अब तक कोई भी परिणाम जारी नहीं किया गया है।