नई दिल्ली। Sidhi News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को आदिवासी पर पेशाब करने के आरोप में मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आपत्तिजनक घटना एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक से अभद्रता करने का आरोप है। उसपर कार्रवाई करते हुए NSA भी लगाया गया है।
सरकारी अधिकारी और कमर्चारी आज दोपहर करीब प्रवेश का घर ढहाने बुलडोजर और जेसिबी के साथ पहुंचे थे। मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Read More : Crime : जिंदा पेंगोलिन के साथ पकड़े गए 3 आरोपी, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश
Sidhi News : जेसीबी देखकर आरोपी प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गईं। डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। आरोपी की मां रोते हुए अफसरों से बोली- बेटे ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें। मेरा घर न गिराएं। यह घर मैंने बड़ी मुश्किल से बनाया है।
लेकिन प्रशासन की टीम बुलडोजर और जेसीबी से मकान को गिराने में जुटी रही। सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ढहाया जा रहा है।
Sidhi viral video | NSA has been invoked, bulldozer has been moved and if needed, Mama ji will bury criminals 10 feet below the ground. Mama ji's message is clear, that is why those with ill intentions – think 10 times before committing a crime in Madhya Pradesh, tweets Office of… pic.twitter.com/53nKOdvXaL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
मकान के चार हिस्सेदार
Sidhi News : मकान तोड़ने से पहले सभी परिजनों का बाहर निकला गया। इस मकान में चार हिस्सेदार हैं- प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी। इस मकान के आसपास बने स्टोर रूम के दो कमरे, मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियां तोड़ी जा चुकी है। राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 400 वर्ग फीट में बने अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है।
जांच समिति गठित
Sidhi News : पूरे मामलें पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति पूरे मामले की जांच कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट देगी। समिति में विधायक शरद कोल, अमर सिंह और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को भी शामिल किया गया है।
#WATCH | Sidhi viral video | Accused Pravesh Shukla's illegal encroachment being bulldozed by the Administration. He was arrested last night.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/kBMUuLtrjK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023