Live Khabar 24x7

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक से बेटे को जन्म दिया, देखें तस्वीरें

March 17, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। पंजाब के प्रमुख सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद, उनके परिवार में अब खुशियों की लहर आई है। सिद्धू की मां चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक से एक बेटे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर सिद्धू के पिता बलकौर ने अपने नन्हें बेटे की पहली झलक साझा की है। तस्वीर में उन्हें बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं, जो उनकी खुशी को दर्शाते हैं।

पिता ने दिखाई पहली बेटे की पहली झलक

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बलकौर बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। एक बार फिर से बेटे के पिता बनने की खुशी बलकौर के चेहरे पर साफ झलक रही है। इस तस्वीर में बलकौर अपने बेटे को गोद में लिए दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’

बात दें कि साल 2022 में पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की मौत के बाद काफी बवाल देखने को भी मिला था। सिंगर के फैंस और उनके माता पिता के लिए सिद्धू की मौत का सदमा काफी गहरा था। अपने करियर में सिद्धू ने कई सपुरहिट पंजाबी गाने दिए थे। वो अपने माता-पिता की एक इकलौती संतान थे। उनकी मौत के बाद पारिवार को वारिस देने के लिए उनके पिता बलकौर और माता चरण कौर ने फिर से एक बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। इसके बाद उनकी मां ने आईवीएफ तकनीक से एक बेटे को जन्म दिया।

 

RELATED POSTS

View all

view all