नई दिल्ली। Silver-Gold Price Today : इन दिनों अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है, तो यह सुनहरा मौक़ा बन सकता है। आज फिर लगातार तीसरे दिन सोने के दामों में गिरावट देखी गई है। सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है।
वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60512 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71745 रुपये है।
Silver-Gold Price Today : इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी सूची अनुसार, आज सुबह 24 कैरेट वाले शुद्ध सोना 60512 रुपए प्रति ग्राम था, जो शाम होते तक 60474 रुपए पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है।
सोने- चांदी का ताजा भाव
ibjarates.com आधिकारिक वेबसाइट अनुसार, आज शाम 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60232 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55394 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45356 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35377 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71496 रुपये की हो गई है।