Live Khabar 24x7

Singham Again : सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी देंगे डबल सरप्राइज, पहली लेडी सिंघम की होगी एंट्री, Vicky Kaushal निभाएंगे ख़ास रोल

May 18, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। Singham Again : रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी ने लोगों पर बड़ा इम्पैक्ट छोड़ा। जहां फिल्मों के डायलॉग, एक्शन, स्टोरी ने कमाल किया, वहीं एक्टर्स ने भी बखूबी अपने रोल को निभाया। फ्रेंचाइजी की लास्ट फिल्म सूर्यवंशी के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी फिर से कॉप यूनिवर्स को बढ़ाने जा रहे है। जल्द ही सिंघम का तीसरा पार्ट यानी सिंघम अगेन बनने जा रही है।

Singham Again : फिल्म का प्लॉट पहले के ही तरह अजय देवगन, सख़्त और अनुशासित पुलिस ऑफिसर बाज़ीराव सिंघम का रोल करेंगे। लेकिन जो ख़ास होने वाला है वो है लेडी सिंघम (Lady Singham)। जी हां सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस कॉप यूनिवर्स की पहली लेडी सिंघम को लाने जा रहे है। वह कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ही होंगी। लेकिन जो अनएक्सपेटेड है, वो सिंघम अगेन (Singham Again) में नए किरदार की एंट्री है। इस फिल्म में उरी एक्टर विकी कौशल की स्पेशल कॉप का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे।

Singham Again : सिंघम फ़्रैंचाइजी की पहली फ़िल्म सिंघम साल 2011 में रिलीज हुई थी । यह फ़िल्म 2010 में बनी तमिल फ़िल्म सिंघम का हिंदी रीमेक थी । इस फ़िल्म में अजय के साथ काजल अग्रवाल नजर आईं थी । यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़ल साबित हुई । इसके बाद साल 2014 में इसका दूसरा पार्ट यानि सिंघम रिटर्न्स आया । इस फ़िल्म में अजय के साथ करीना कपूर नजर आईं थी। इस बार सिंघम अगेन में अजय के साथ दीपिका भी लेडी कॉप के रूप में नज़र आएंगी। साथ ही सिंघम फ्रेंचाइजी में विकी कौशल की भी एंट्री होगी।

 

RELATED POSTS

View all

view all