बांग्लादेश में बिगड़े हालत, इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने छोड़ा देश, भारत पहुंची…
August 5, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफे के बाद देश छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबित वह हेलीकॉप्टर से भारत के अगरतला पहुंच चुकी हैं। सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन को आधिकारिक आवास से दूर एक सुरक्षित आश्रय में ले जाया गया। उसके थोड़ी देर बाद ही एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि पीएम हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं। आखिरकार उनके त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचने की खबर है।
बता दे कि आरक्षण को लेकर एक महीने से जारी बवाल के बाद आखिर ये नौबत आ गई कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा है। इस बीच बांग्लादेश में तख्तापलट की अटकलें भी चल रही हैं। देश के एक बड़े हिस्से में सेना के टैंक कूच कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पीएम आफिस में दाखिल हो चुके हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि सेना ने खुद हसीना से इस्तीफा मांगा था।
RELATED POSTS
View all